नइ दिल्ली। फोर्ब्स ने विश्व के सबसे ज्यादा कमाने वाले एक्टर्स कि एक यादी जारी कि है। इस लिस्ट में बॉलिवुड के एक्टर शाहरुख खान ,अमिताभ बच्चन ,सलमान खान ओर अक्षय कुमार को भी शामिल किया गया है । सबसे रोचक बात यह है कि आमदनी के मामले टोप टेन एक्टर में अक्षय कुमार और शाहरुख खान को भी स्थान मिला।
फोब्सॅ की ईस यादि में हॉलीवुड एक्टर ड़वेन जोहसन पहले नंबर पर हे। मैग्जीन के अनुसार चक दे इंडिया से लेकर फेन जैसी फिल्मों करनेवाले शाहरुख खान 3.3 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ टोप 20 एक्टर की यादी में आठवें स्थान पर है। जबकि अक्षय कुमार 3.15 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ हॉलीवुड एक्टर ब्रेज पिट के साथ ही 10 वे स्थान पर है। इस यादि में बजरंगी भाईजान सलमान खान 2. 85 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 14 वे स्थान पर है. जबकि अमिताभ बच्चन दो करोड़ डॉलर की कमाई के साथ 18 स्थान पर है.








Leave a Reply