मुंबई। उत्तर प्रदेश के कानपुर के पुखरायां में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 121 हो चुकी है। इस घटना में 200 से भी अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। रविवार को सुबह-सुबह इंदौर-पटना एक्स्प्रेस अचानक पटरी से उतर गई थी, जिसके चलते ये खतरनाक ट्रेन हादसा हुआ है।
पुरे देश में ध्यान इस घटना पे आके थम गया हैं। देश के कोने-कोने से इन मृत लोगो के लिए श्रद्धांजली दे दी गयीं है। इसमे बॉलीवूड के कलाकार भी पीछे नही रहें।
में इंदौर-पटना एक्स्प्रेस दुर्घटना को फॉलो कर रहा हूं, इस घटना का दुःख शब्दों मे बया नही किया जा सकता, श्रद्धांजली, इस तरह का भावनिक ट्विट अमिताभ बच्चन ने किया हैं।
इनके बावजूद अनुपम खेर, प्रीती झिंटा और प्रियांका चोप्राने इस हादसे के बारे में श्रद्धांजली अर्पण की हैं।
T 2448 – Saddened beyond words, watching visuals of the Patna-Indore train accident .. prayers for the hurt and bereaved ! pic.twitter.com/Bm7w68lAXP
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 20, 2016
My Heart bleeds for the victims of the Patna-Indore train accident.. Condolences and courage to the families.
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 20, 2016
My heartfelt condolences to the families of victims of #KanpurTrainTragedy. May God give them courage to deal with it. #Prayers
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 20, 2016
Leave a Reply