
मुंबई। बॉलीवूड के मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान की ‘दंगल’ सिनेमा आज रीलिज हो गय है। भारत समेत पुरे विश्व मे इस मुवी की अच्छे से सराहना हो रही है। इसही दौरान सलमान खान ने आमिर खान से नफरत करता हूं ऐसा ट्विट किया है।
सलमान ने ट्वीट कर बताया की उनके परिवार ने ‘दंगल’ देखी और उन्हें ‘सुल्तान’ से ज्यादा पसंद आई। मैं पर्सनली तुमसे बहुत प्यार करता हूं आमिर लेकिन प्रोफेशनली तुमसे नफरत करता हूं, ऐसा सलमानने कहां।
आमिर ने अपने दोस्तों और बॉलीवुड सिलेब्स के लिए दंगल की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। फिल्म देखने के बाद लोगों ने ट्वीट कर फिल्म की बहुत तारीफ की। जबकी सलमान और शाहरुख इस स्पेशल स्क्रीनिंग को गये नहीं थे।
Leave a Reply