हालही में, शाहिद कपूर लंदन में छुट्टियाँ मनाकर लौटे हैं। और लौटते ही, वह तुरंत संजय लीला भन्साली की फिल्म पद्मावती के सेट्स पर शुटिंग करने के लिए पहुँच गयें।
शाहिद इस वक्त जहाँ अपनी फिल्म पर पूरा ध्यान दे रहें हैं। वहीं, उन्होंने अपने अच्छे प्रोफेशनल अभिनेता होने का उदाहरण देते हुए, अपने बिजी शेड्युल में भी एक दिन में चार मैगजीन कवर के लिए शूट किया।
शाहिद को अपने शुटिंग शेड्युल से एक दिन का ब्रेक मिला था। यह दिन जाया ना करतें हुए, मैंगजीन्स को दि हुई प्रतिबध्दता के चलते पूरा दिन मैगजीन के लिए फोटो शुट करने में उन्होनें बिताया। एक दिन में उन्होंने चार मैगजीन के लिए फोटो शुट किये।
सूत्रों के अनुसार, “शाहिद का शेड्युल इन दिनों काफी व्यस्त चल रहा हैं। पद्मावती के शषुटिंग के बाद डबिंग में शाहिद व्यस्त हो रहें हैँ। इस दौरान हमें एक दिन का ब्रेक मिला। शाहिद ने अपना शेड्युल व्यस्त होने के चलतें ब्रेक के दिन मैगजीन कवर के लिए 16 घंटे लगातार शूट किया।“
Leave a Reply